Read reviews on https://crash-games.in/ and enjoy playing crash games.

हल्द्वानी- चकलुवा में बन रही स्वदेशी लड़ियां, इस दीवाली वोकल फ़ॉर लोकल को बढ़ावा दें

खबर शेयर करें –
हल्द्वानी– इस दीपावली पर आप चाइनीस लड़िया छोड़ स्वदेशी लड़ियों को अपने घर पर लगा सकते हैं क्योंकि अब हल्द्वानी की चकलुआ में ही महिलाओं द्वारा बेहतर क्वालिटी की एलईडी लड़ियां तैयार की जा रही है। उत्तराखंड के हल्द्वानी में चकलवा ग्राम सभा की महिलाएं घर पर एलइडी लाइट तैयार कर रही है, महिलाएं अलग-अलग प्रकार की एलईडी लाइट तैयार कर रही हैं जिसमें घरों को सजाने के लिए नीली, पीली, लाल, हरी और तिरंगा लाइट भी शामिल हैं।

महिलाओं का कहना है कि इस बार दीपावली में लोग हमारे द्वारा तैयार की गई एलईडी माला खरीद रहे हैं दीपावली के त्यौहार में लोग घरों को सजाने के लिए ज्यादातर लोग घरों में एलईडी लाइट लगाना पसंद करते हैं, इस दीपावली में स्वर का लोकल की मूविंग से जुड़कर महिलाएं भी एलइडी माला लाइट तैयार कर रही है, अब एलइडी लाइट माला के आर्डर आने शुरू हो गए हैं और हल्द्वानी शहर से ही नहीं बल्कि अन्य शहरों से भी लोग यहां माल लेने पहुंच रहे हैं

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: देवभूमि की ऐपण कला को आगे बढ़ाने का काम कर रही है हल्द्वानी की यह बेटी, पढ़िए पूरी खबर!

शादी और शुभ कार्य के लिए घर को सजाने के लिए किया जाता है एलइडी लाइट का उपयोग

दीपावली के त्यौहार में एलईडी माला से घर सजा ही जाता है लेकिन इसके साथ-साथ घर में शादी या कोई भी शुभ कार्य होता है तो घरों को सजाने के लिए इन एलईडी लाइटों का उपयोग किया जाता है, जिस घर की चमक धमक बढ़ जाती है और घर भी बहुत सुंदर लगता है, आजकल के इस दौर में घरों को सजाने के लिए सबसे ज्यादा एलईडी माला लाइट का उपयोग किया जाता है। अब तक बाहर देश से भी एलईडी लाइट माला इंडिया में आती थी लेकिन अब हल्द्वानी शहर की चकलावा की महिलाएं घर पर ही खूबसूरत एलईडी माला लाइट तैयार कर रही है जिससे उनकी डिमांड और ज्यादा बढ़ गई है, महिलाओं को एलइडी लाइट माल तैयार करने के साथ-साथ रोजगार भी मिल रहा है और वह आत्मनिर्भर भी बन रही है, साथ ही मार्केट में भी लोकल एलईडी लाइट माला बिक रही है जिससे ग्राहक को भी बहुत फायदा है क्योंकि अगर ग्राहक एक बार बाहर से आई एलईडी माला खरीदना है तो वह खराब होने की संभावना रहती है लेकिन इन लाइटों में लगभग 7 से 8 साल की वारंटी भी दी जा रही है.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: यहां बस अनियंत्रित होकर पलटी !

एलईडी माला लाइट खरीदने के लिए आप भी कर सकते हैं

अगर आप भी इस दीपावली के त्यौहार में अपने घरों को खूबसूरत एलईडी माला लाइट से सजाना चाहते हैं तो आपको बता दें कि आप हल्द्वानी के चकलवा में जाकर यह एलईडी माला लाइट खरीद सकते हैं या ऑनलाइन एलईडी माला के लिए भी ऑर्डर भी दे सकते हैं।


Your browser does not support the video tag.


Your browser does not support the video tag.