लोकसंगीत- लोकगायक रमेश बाबू गोस्वामी का नया धमाल, सबके दिलों को भाया “दिल गयो लुभौ” वीडियो गीत…

उत्तराखंड के संगीत जगत में बड़ा नाम कमा चुके सुपरस्टार लोकगायक रमेश बाबू गोस्वामी का एक गीत इन दिनों खूब धमाल मचा रहा है। गोपुली गीत से बड़ी सफलता मिलने के बाद लोकगायक रमेश बाबू गोस्वामी ने हिट गीतों की झड़ी लगा दी। इन दिनों उनका गीत दिल गयो लुभौ लोगों का खूब पंसद आ रहा है। यह गीत उनके यू-ट्यूब चैनल गोपाल बाबू गोस्वामी (आरबीजी) से रिलीज हुआ है। हाल ही मेंं परिणय सूत्र में बंधे रमेश बाबू गोस्वामी का यह शादी के बाद पहला गीत है।

लोकगायक रमेश बाबू गोस्वामी ने बताया कि वह अपने पिता उत्तराखंड के सुर सम्राट स्व. गोपाल बाबू गोस्वामी जी के सपनों को आगे प्रयास कर रहे है। जिस तरह उनके पिता ने उत्तराखंड संगीत जगत को एक नई पहचान दिलाई। उन्हींं केे कदमों पर चलकर वह उत्तराखंड की संस्कृति को संवारने में जुटे है। इस गीत को उन्होंने खुद लिखा है जबकि गीत को डायरेक्ट पंकज रावत ने किया है। संगीत चंदन का है। इस वीडियो गीत में प्रभात और आरू ने शानदार अभिनय किया है।

इससे पहले रमेश बाबू गोस्वामी का गोपुली गीत उत्तराखंड में टॉप पर रहा। आज भी शादी-पार्टियों में गोपुली गीत की मांग है। गोपुली के अलावा उनके बाज मुरूली बाज हुडक़ा, कमला, इन्द्रा तेरी लाल बिन्दुली, ओ मेरी चकोरा, यो रूमाली लिले मायदारा, मां भगवती जागर, ओ घस्यारी, चौमास ए गो रे समेेत कई सुपरहिट गीत दिये है। वह लगातार पुरानी चीजों को गीतों में इस्तेमाल कर नई पीढ़ी को जागरूक करने का काम करते है। उन्होंने बताया कि जल्द उनके कई सुपरहिट गीत आने वाले है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- कमिश्नर दीपक रावत के दरबार में आई फिर जमीन और पानी की समस्या
YouTube player