उत्तराखंड: शाबाश बेटी! हमें आप पर गर्व है, गौरवान्वित हुआ उत्तराखंड

Uttarakhand News: आज हमारे राज्य की बेटियां हर क्षेत्र में उत्तराखंड का नाम रोशन कर रही है और अपनी अपने परिवार की क्षेत्र की और समस्त उत्तराखंड की एक अलग पहचान बना रही है।
इसी क्रम में आज हम आपको उत्तराखंड की ऐसी ही एक बेटी की शख्सियत से रूबरू करवाने जा रहे हैं जिसने की नैनीताल बैंक में चीफ मैनेजर के पद पर चयनित होकर समस्त देव भूमि को गौरवान्वित करवाया है।
जी हां आज हम बात कर रहे हैं रुचि पंत की। रुचि पंत मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के दुगाल खोला नामक स्थान की रहने वाली हैं। रुचि पंत का चयन नैनीताल बैंक में चीफ मैनेजर के पद पर हुआ है।
यदि बात की जाए रुचि की शुरुआत की पढ़ाई की तो वह उन्होंने केंद्रीय विद्यालय अल्मोड़ा से प्राप्त की है । इसके बाद रुचि ने आम्रपाली ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट हल्द्वानी से एमबीए की डिग्री प्राप्त की।
रुचि पंत ने अपनी मेहनत से अपने जीवन में यह सफलत पाई है । रुचि की इस सफलता से जहां एक और उनके परिजनों में खुशी है वही उनके क्षेत्र में भी खुशी का माहौल है।
यूके पॉजिटिव न्यूज़ की ओर से रुचि को हार्दिक बधाइयां एवं शुभकामनाएं।