उत्तराखंड: यहां एक ही परिवार के दो भाई हुए गायब!, परिवार में मचा कोहराम!

एक जरूरी खबर,,
दो मासूम बच्चे गुम हुए,,परिवारों में कोहराम
पीरुमदारा( नैनीताल) यहां निकटवर्ती गांव उदयपुरी चोपड़ा निवासी दो बच्चे दीपांशु बिष्ट उम्र 14 वर्ष, अनंत बिष्ट उम्र 13 वर्ष बिना बताए कहीं गुम हो गए हैं,यह दोनों आपस में कज़िन हैं।


दोनों बच्चों को आखरी बार पिछली 24 तारीख को दिन में दो बजे के आस पास रामनगर में देखा गया है ।
बच्चों के गायब होने से इनके माता-पिता अत्यंत परेशान हैं । परिवार में कोहराम मचा है ।

पीरुमदारा पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक राजेश जोशी ने निवेदन किया है, किसी को भी अगर इन बच्चों के बारे में कोई सूचना मिले तो पीरुमदारा पुलिस चौकी को सूचित करने की कृपा करें,,,।
संपर्क नंबर_ 63988 72836(प्रभारी उपनिरीक्षक राजेश जोशी)