उत्तराखंड : हरिद्वार के शाश्वत सौम्या का RMS बेंगलुरु में चयन
- उत्तराखंड : हरिद्वार के शाश्वत सौम्या का RMS बेंगलुरु में चयन
हरिद्वार: शिरोमणि इंस्टीट्यूट दिल्ली के छात्र शाश्वत सौम्या का आरएमएस बेंगलुरु में चयन हो गया है। उनके चयन से परिजनों में खुशी का माहौल है। इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर श्री रवि कुमार ने शाश्वत के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में जाने का सपना छात्र के साथ-साथ उनके अभिभावकों का भी होता है। इसके लिए कड़ी मेहनत और कई घंटो की पढ़ाई के बाद यह अवसर मिलता है, उत्तराखंड के हरिद्वार के भेल निवासी नीरज राय के पुत्र शाश्वत सौम्या ने शिरोमणि इंस्टीट्यूट दिल्ली से राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में दाखिले की ऑनलाइन क्लास लेकर तैयारी की, जहां उन्हें अनुभवी गुरुओं मार्गदर्शन मिला और अंततः उनका सिलेक्शन राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल बेंगलुरु में हो गया। उनके इस सिलेक्शन से जहां परिजनों में खुशी का माहौल है तो वहीं इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर रवि कुमार ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। उन्होंने बताया कि शिरोमणि इंस्टिट्यूट में विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है इसी क्रम में एनडीए का कोर्स 5 अगस्त 2024 से शुरू होने वाला है।