Read reviews on https://crash-games.in/ and enjoy playing crash games.

उत्तराखंड: यहां बारिश ने बरपाया कहर!, लोगों में डर और दहशत का माहौल!

देर रात चमोली जनपद में हुई मूसलाधार बारिश से काफी नुकसान हुआ है.कोठियालसैण के पास बुराली में नाले के पानी से हुए भूस्खलन से पांच लोगों के घरों में मलबा घुसा गया है। वही कई आवासीय घर खतरे की जद में आ गए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि सिंचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग, नगर पालिका और एनएच की बड़ी लापरवाही के कारण नाली का पूरा पानी लोगों के घरों में घुसा है। उन्होंने कहा कि देर रात साढ़े 11 बजे की घटना है।

स्थानीय निवासी रोशन कुमार के घर में पानी दीवार तोड़कर अंदर घुस गया जिससे घरों में रखा सामान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना के बाद पटवारी और तहसीलदार ने निरीक्षण कर प्रभावितों को रहने के लिए उचित कार्यवाही करने की बात कही है ।लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। मलबा घुसने से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।