पौड़ी पुलिस को दिल से सलाम ! किया 52 नन्हे मुन्ने बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाने का प्रयास!

भिक्षा नहीं शिक्षा अभियान के तहत पौड़ी पुलिस ने 52 नन्हे मुन्ने बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाने का प्रयास किया है। पुलिस ने पूरे जनपद में भिक्षावृत्ति और कचरा बिनने का काम करने वाले 52 बच्चों को पहले चिन्हित किया। फिर उनको परिजनों की सहमति से स्कूलों में एडमिशन दिलाकर शिक्षा दिलाने का काम किया है।

पौड़ी की एडिशनल एसपी जया बलूनी ने बताया कि सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से सभी बच्चों को स्कूल, ड्रेस, बैग, जूते, किताबें और स्टेशनरी वितरित की गई है। स्कूल जाते समय बच्चे काफी खुश नजर आए हैं। एसपी ने बताया कि एसएसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर पूरे जनपद में भिक्षा नही शिक्षा दो अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत AHTU की टीम भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों को चिन्हित कर शिक्षा दिलाने के काम में लगी है। एसपी ने स्थानीय लोगों से पुलिस के इस अभियान के लिए सहयोग मांगा है।