उतराखण्ड: चोरी करने की कोई उम्र नही होती!बुजुर्ग चोर महिला हुई गिरफ्तार!

महिलाओं के गले से चेन चोरी करने वाली शातिर महिला चोर को हरिद्वार पुलिस ने उत्तर प्रदेश के आगरा से दबोच हरिद्वार ले आई है. बता दें बुजुर्ग महिला भागवत कथा, भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाकर महिलाओं के बीच में घुसकर महिलाओं को निशाना बनाती थी. शातिर महिला की सहयोगी को पुलिस पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

मामले को लेकर सत्येंद्र कुमार चौहान निवासी आनंद विहार कॉलोनी हरिद्वार ने पुलिस को तहरीर दी थी. सत्येंद्र ने तहरीर में बताया था कि ज्वालापुर से उसकी पत्नी के गले से सोने की चेन, गणेश जी का लाकेट चोरी कर लिया गया है. मामले का संज्ञान लेते हुए पोलिस ने अज्ञात के खिलाफज मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। पुलिस की टीम ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक कर आरोपी महिला निवासी विष्णु कॉलोनी आगरा को यूपी से दबोचा लिया है। बता दें बुजुर्ग महिला अंतरराज्यीय आभूषण चोर गिरोह की सदस्य है. जिनके द्वारा भागवत कथा, भीड़भाड़ वाली जगहों पर महिलाओं के बीच जाकर महिलाओं से दोस्ती कर उनको ही निशाना बनाया जाता था।