उत्तराखंड: यहां कलयुगी ससुर ने किया अपनी बहू के साथ दुष्कर्म!
उत्तराखंड के देहरादून जनपद में बेटी समान एक बहु से उसके कलयुगी ससुर के द्वारा दुष्कर्म किये जाने की मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आयी है। इससे भी अधिक शर्मनाक बात यह कि जब बहु ने अपने पति को ससुर की हरकत बताई तो उसने उल्टे पत्नी के साथ गाली-गलौज कर मारपीट की। ऐसे में महिला ने पुलिस में शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दुष्कर्मी ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
ससुर ने डरा-धमका कर किया दुष्कर्म⤵️
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सहसपुर थाना क्षेत्र की पीड़ित महिला ने पुलिस को लिखित सूचना दी थी कि उसेके ससुर असगर ने डरा-धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया शिकायत करने पर पति आसिफ अली व ससुर ने गाली-गलौज कर मारपीट की। इस शिकायत के आधार पर थाना सहसपुर में भारतीय न्याय संहिता की धारा 64, 85, 115(2) के तहत आरोपित असगर व अन्य के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया।
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक टीम का गठन किया और बहू के साथ दुष्कर्म करने वाले ससुर को गिरफ्तार करने सफलता प्राप्त की।सहसपुर के थाना प्रभारी मुकेश त्यागी ने बताया कि जांच महिला उप निरीक्षक रश्मि रावत को सोंपी गयी थी। बुधवार को 59 वर्षीय आरोपित ससुर असगर पुत्र मजीद थाना सहसपुर देहरादून को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया और न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।