उत्तराखंड: देवभूमि का यह तेज गेंदबाज जुड़ा मुंबई इंडियंस से

Uttarakhand News : आईपीएल कई खिलाड़ियों को मौके देता है। कोई मैदान पर खेलता है तो कोई अभ्यास सत्र के लिए टीम का हिस्सा बनता है। उत्तराखंड के तेज गेंदबाज आकाश मधवाल (akash madhwal) इस बार मुंबई इंडियंस के साथ बतौर स्पोर्टिंग प्लेयर जुड़े हैं। इससे पहले आकाश आरसीबी के साथ जुड़े थे।

आगामी 2022 सीजन के लिए आकाश (akash madhwal mumbai indians) ने टीम ज्वाइन कर ली है। आकाश मधवाल को रोहित शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, केरॉन पोलार्ड जैसे खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने का मौका मिलेगा जो उन्हें भविष्य में अपने गेम को सुधारने में काम आएगा ।

उत्तराखंड के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले आकाश ( akash madhwal uttarakhand cricketer) ने फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए में 17 मैच खेले हैं। उन्होंने 22 विकेट और 15 झटके हैं। जबकि 15 टी-20 में उन्होंने 15 विकेट झटके हैं। उत्तराखंड टीम ने रणजी ट्रॉफी के नॉकआउट में प्रवेश कर लिया है और दूसरा चरण आईपीएल के बाद खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- पहाड़ के पवनदीप को जब मिली यह खुशखबरी, Manoj Muntashir ने पूरा किया अपना वादा, जानकर झूम उठेंगे

इसके चलते आकाश को क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने एनओसी दे दी है। उम्मीद है कि आकाश का आईपीएल का अनुभव उत्तराखंड क्रिकेट टीम को रणजी ट्रॉफी के नॉकआउट मुकाबले में फायदा देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *