वाह बेटी ! इस बेटी ने किया देवभूमि को गौरवान्वित, बेटी हो तो ऐसी!

मेहनत कर मुकाम हासिल करने वालों में अब पहाड़ की बेटियां भी किसी से कम नहीं है , इसीलिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे को चरितार्थ करते हुए चंपावत जिले की नेपाल सीमा से लगे पंचेश्वर की रहने वाली पल्लवी पंत ने आरबीआई (भारतीय रिजर्व बैंक) अधिकारी ग्रेड बी परीक्षा उत्तीर्ण की है।

आरबी आई में पल्लवी के अफसर बनने से सुदूर पंचेश्वर क्षेत्र से लेकर सीमांत के दोनों जिलों चंपावत और पिथौरागढ़ का नाम रोशन हुआ है। इस वर्ष आरबीआई के ग्रेड बी ऑफिसर के लिए देश भर से महज 34 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। छोटे गांव में जन्मीं पल्लवी ने महज 23 साल की उम्र में ये कामयाबी हासिल की है।

पल्लवी के पिता परम पंत आपात सेवा 108 की एंबुलेंस के पिथौरागढ़ जिला प्रभारी रह चुके हैं और अब एक प्राइवेट नौकरी करते हैं। जबकि मां कॉस्मेटिक्स और चूड़ी की दुकान चलाती हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी की स्वाति को मिला यंग साइंटिस्ट अवार्ड

आईएएस परीक्षा के पहले दो प्रयासों में दे चुकी हैं साक्षात्कार :

देहरादून से इंटर, दिल्ली विश्वविद्यालय से इकोनॉमिक्स ऑनर्स में स्नातक और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से पीजी करने वाली पल्लवी संघ लोक सेवा आयोग की आईएएस परीक्षा के पहले दो प्रयासों में साक्षात्कार तक भी पहुंच चुकी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: हल्द्वानी का ये युवा कर रहा है नेशनल टीवी पर हल्द्वानी का नाम रोशन! बधाई तो बनती है ।

पल्लवी को यूके पॉजिटिव न्यूज की पूरी टीम की तरफ से उनके उज्जल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं।