उत्तराखंड: हल्द्वानी का ये युवा कर रहा है नेशनल टीवी पर हल्द्वानी का नाम रोशन! बधाई तो बनती है ।
हल्द्वानी: नेशनल टेलेविजन पर अपने शहर का नाम सुनाई देता है तो अच्छा लगता है। हल्द्वानी के लक्ष्य परिहार (Haldwani Lakshya Parihar) पर आज केवल हल्द्वानी ही नहीं पूरे उत्तराखंड को गर्व है। उस जमाने में जहां व्यक्ति अपने परिवेश में नकारात्मकता ढूंढ निकालने में कोई कसर नहीं छोड़ते। वहीं, हल्द्वानी के लक्ष्य ने अपनी कला पर भरोसा, दृढ़ संकल्प व मेहनत के साथ दुनिया को यह सोचने पर मजबूर कियाकि हालात हमें तभी रोकते हैं जब हम रुकना चाहते हैं।
हल्द्वानी रामपुर रोड निवासी लक्ष्य परिहार इन दिनों एमटीवी पर चल रहे रैप के रियलिटी शो “हसल 2.0” में बतौर प्रतिभागी शामिल हैं। वह “LXSH” नाम से रैप लिखते और रैप करते हैं। भारत के कोने कोने से ऑडिशन होने के बाद शो में टॉप 15 रैपर्स को जगह मिली है। इसमें लक्ष्य का चुना जाना गौरव की बात है। शो के साथ भारत के प्रसिद्ध सिंगर और रैपर बादशाह बतौर मुख्य जज जुड़े हुए हैं। बता दें कि लक्ष्य की 12वीं तक की पढ़ाई नैनी वैली व बिड़ला स्कूल से ही पूरी हुई है। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से बीकॉम किया है।