उत्तराखंड में 4 दिन तक रहेगी बारिश, 6 जिलों में अलर्ट जारी

Uttarakhand News: Rain Alert : उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी रहने वाला है। प्रदेश के 6 जिलों में अत्यंत बारिश होने की संभावना को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस लिस्ट में टिहरी ,देहरादून, पौड़ी, चंपावत ,नैनीताल, उधम सिंह नगर शामिल है।

मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा 10 अगस्त से 14 अगस्त तक टिहरी, पौड़ी और देहरादून जबकि 12 अगस्त से 14 अगस्त तक चंपावत ,नैनीताल और उधम सिंह नगर में बारिश का अलर्ट जारी किया है। अलर्ट को देखते हुए राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र द्वारा समस्त जिलाधिकारियों को सावधानियों को लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

प्रत्येक स्तर पर तत्परता एवं सुरक्षा बनाये रखते हुए आवागमन में नियंत्रण बरता जाये। किसी भी आपदा / दुर्घटना की स्थिति में त्वरित स्थलीय कार्यवाही करते हुए सूचनाओं का तत्काल आदान-प्रदान किया जायें। आपदा प्रबन्धन IRS प्रणाली के नामित समस्त अधिकारी एवं विभागीय नोडल अधिकारी हाई अलर्ट में रहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-(बड़ी खबर) ऐसे सवर रहा शहर का मिनी स्टेडियम

NH PWD, PMGSY, ADE, BRO, WB, CPWD आदि किसी भी मोटर मार्ग के बाधित होने की दशा में उसे तत्काल खुलवाना सुनिश्चित करेंगे 5. समस्त राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी अपने क्षेत्रों में बनेरहेंगे। समस्त चौकी / थाने भी आपदा सम्बन्धी उपकरणों एवं वायरलेस सहित हाई अलर्ट में रहेंगे। 7 उक्त अवधि में किसी भी अधिकारी / कर्मचारी के मोबाईल फोन स्विच ऑफ नहीं रहेंगे। अधिकारीगण बरसाती, छाता, टार्च, हैलमेट तथा कुछ आवश्यक उपकरण एवं सामग्री अपने वाहनों में अपने स्तर से रखने हेतु उचित कार्यवाही करेंगे। उक्त अवधि में लोगों के फँसे होने की स्थिति पर खाद्य सामग्री व मेडिकल की व्यवस्था की जायें।

यह भी पढ़ें 👉  कैबिनेट मंत्री चन्दन राम दास को जनसैलाब ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई।

विद्यार्थियों की सुरक्षा के दृष्टिगत विद्यालयों में सावधानी बरती जायें। असामान्य मौसम, भारी वर्षा की चेतावनियों के दौरान उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पर्यटको के आवागमन को अनुमति न दी जाये। नगर एवं कस्बाई क्षेत्रों में नालियों एवं कलवटों के अवरोधों को दर किया जाये।