हल्द्वानी- हल्द्वानी में हाउस टैक्स वसूली में फिसड्डी हो रहा नगर निगम
हल्द्वानी- हल्द्वानी नगर निगम इस वित्तीय वर्ष में हाउस टैक्स वसूली में फिसड्डी साबित हो रहा है मार्च का महीना समाप्ति पर है लेकिन अभी भी नगर निगम हाउस टैक्स पूरा नहीं वसूल पाया है। नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय का कहना है उनके द्वारा कर्मचारियों को हाउस टैक्स वसूलने के निर्देश दिए गए हैं साथ ही जिन लोगों ने हाउस टैक्स नहीं दिया है। उन्हें नोटिस भी जारी किए जा रहे हैं हालांकि अभी लक्ष्य से 20% वह पीछे हैं गौरतलब है कि हल्द्वानी नगर निगम सालाना साढ़े तीन करोड़ रुपये हाउस टैक्स से राजस्व वसूलता है। लेकिन इस बार हाउस टैक्स वसूली में नगर निगम काफी पीछे रहा है हालांकि नगर आयुक्त का कहना है कि महीने की समाप्ति तक वह अपने लक्ष्य की प्राप्ति का प्रयास करेंगे।