उत्तराखंड: बेहद दुखद: यहां 3 साल का मासूम निर्माणाधीन नाले में अपनी मां के साथ डूबा!

माँ तो आखरी माँ ही होती है जो, आख़री सांस तक भी अपने बच्चे को किसी मुसीबत में नही छोड़ सकती। फिर बात चाहे जान पे ही क्यों न बन जाये। कुछ ऐसा ही हुआ हुआ बुधवार को। दरसअल दिल्ली,नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में सड़कों पर बारिश का पानी भरा नजर आया. दिल्ली के कई मेट्रो स्टेशन के बाहर भी जलजमाव से लोगों को परेशानी हुई।

दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश आफत बनी हुई है. भारी बारिश होने के बाद पूर्वी दिल्ली के क्षेत्र गाजीपुर में एक महिला और उसका बच्चा जलभराव के कारण निर्माणाधीन नाले में डूब गए जिस कारण उन दोनो की मौत हो गई. आपको बता दे कि मतृकों की पहचान तनुजा नाम से की गई हैं जिसकी उम्र 22 साल है. उसका बच्चा प्रियांश जिसकी उम्र 3 साल हैं जो गाजियाबाद के खोड़ा कॉलोनी में ही रहते थे। अपनी जान को बचाना बहुत मुश्किल था पर मरती हुई तनुजा ने अपने बेटे की अंगुली नही छोड़ी और आखिर में दोनों मौत के गाल में समा गए ।

इस दुखद घटना से सभी का दिल दुखी और द्रवित हुआ है ।