Read reviews on https://crash-games.in/ and enjoy playing crash games.

उत्तराखंड: हल्द्वानी के इस युवा ने पहली बार में एनडीए परीक्षा में की सफलता हासिल, मां के संघर्षों का किया सम्मान

Uttarakhand News: व्हाइट हाल स्कूल के यशवर्धन बिष्ट ने हल्द्वानी का किया नाम रोशन, पहली बार में एनडीए परीक्षा निकालने वाले यश ने सफ़लता का श्रेय मां मनोरमा व मासी जानकी को दिया
2019 में रानीखेत आते समय दुर्घटना में पिता की मौत यश के सामने हुई थी।
2020 में यशवर्धन ने 10वीं में अल्मोड़ा टॉप किया था।


हल्द्वानी एल एन व्हाइटहॉल स्कूल में 12 के मेधावी विद्यार्थी यशवर्धन बिष्ट ने 12वीं परीक्षा में 97% अंक प्राप्त कर तथा बिना किसी कोचिंग के राष्ट्रीय डिफेंस अकादमी (एनडीए) की परीक्षा उत्तीर्ण करके सभी को गौरवान्वित किया है। उनकी इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंधक अनंत एरिक्सन, मिताली एरिक्सन, प्रधानाचार्या नीना मनराल तथा सभी शिक्षकों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा चौखुटिया में रहस्यमय गुफा, बर्तन बजने की आती है आवाज


17 वर्षीय यशवर्धन सफलता का श्रेय शिक्षिका मां मनोरमा बिष्ट व मासी जानकी डोभाल एएसआई थाना मुखानी को दिया। यश माता ने बड़े संघर्ष व उचित मार्गदर्शन के साथ बच्चे को इस मुकाम तक पहुंचाया है, जिन पर हम सभी को गर्व है। अभिलाष जोशी, श्रद्धा जोशी, शार्दुल डोभाल, भाई हर्षवर्धन व बहन दिशा बिष्ट काफी खुश हैं

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: बेहद दुखद! यहां नर्सिंग अधिकारी सहित पति व बेटी की मौत।