उत्तराखंड: सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को समर कैंप के माध्यम से सिखाई गई अलग-अलग गतिविधियां ,पढ़िए पूरी खबर
Uttarakhand News: बीते 29 जून 2022 सीमेंट ऑफिस में महानिदेशक श्री बंशीधर तिवारी जी द्वारा राज्य स्तर पर वर्चुअल लैब के माध्यम से समर कैंप में प्रतिभाग करने वाले और अपना कीमती समय देकर 500 विद्यालय के बच्चों को अलग-अलग गतिविधियां सिखाने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में श्री प्रीतम भरतवाण जागर गायक भी पहुंचे उनको भी महानिदेशक बंशीधर तिवारी जी द्वारा सम्मानित किया गया। समर कैंप का मुख्य उद्देश्य सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को समर कैंप के द्वारा अलग-अलग गतिविधियां सिखाना था।
समर कैंप की गतिविधियों में पेंटिंग ,पोस्टर मेकिंग ,योगा, पपेट शो ,पूजा थाली डेकोरेशन ,क्राफ्ट ,साइंस प्रोजेक्ट बनाना , कंप्यूटर ,जुम्बा , भरतनाट्यम, हिंदी हस्त लेख सुधारना आदि सम्मिलित था ।
कार्यक्रम मे श्री बी पी मेंदोली स्टाफ ऑफिसर, श्रीमती अर्चना, श्री कुमार गौरव नौटियाल , श्री आकाश सारस्वत, श्री मुकुल कुमार सती जी, पिंकी पंवार, गोस्वामी जी, विजया शर्मा, मनीषा रावत, नीतीश, देवेश आदि उपस्थित रहे।