उत्तराखंड: देवभूमि की इस बेटी बढ़ाया उत्तराखंड का मान

Uttarakhand News : आज उत्तराखंड के युवा देश के कोने कोने में हमारे उत्तराखंड का नाम रोशन कर रहे हैं । ऐसे कई उदाहरण हमारे पास है जिनसे साबित होता है कि देवभूमि रहने वाले लोग भी कम प्रतिभावान नहीं। फिर चाहे वो बेटा हो अथवा बेटी हो ।

आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही होनहार बेटी से रूबरू कराने जिसने अपनी काबलियत के दम पे अपनी इक अलग पहचान बना ली है ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: देवभूमि के इस लाल का हुआ भारतीय वायु सेना में चयन, फाइटर प्लेन उड़ाएगा देवभूमि का लाल

उत्तरकाशी जनपद के राजकीय इंटर कालेज कंवा एट हाली की छात्रा आरती पंवार का विज्ञान प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन के लिए चयन हुआ । यह प्रतियोगिता 8 फरवरी से 11 फरवरी तक वर्चुअल माध्यम से आयोजित की गयी ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-(बड़ी खबर) हल्द्वानी में T20 महिला टूर्नामेंट शुरू, पहले दिन रोमांचकारी हुए दो मैच

उत्तरकाशी के राजकीय इंटर कालेज कंवा एट हाली की छात्रा आरती पंवार का चयन इस प्रतियोगिता के लिए हुआ था ।

आरती ने तीन मंजिला फ्लाई ओवर के साथ ही सोलर रोड के साथ इको सान टॉयलेट के माध्यम से स्वच्छता एवं स्वास्थ्य को मॉडल में प्रस्तुत किया था । इसके साथ ही परिवहन व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए उन्होंने कई सुझाव देने के साथ ही भूमिगत मेट्रो की भी परिकल्पना की थी । बता दें कि आरती का प्रदर्शन भावी सड़क परिवहन स्वच्छता एवं स्वास्थ्य श्रेणी के अंतर्गत हुआ ।

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार: मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने जगतगुरू स्वामी राजराजेश्वराश्रम से शिष्टाचार भेंट की तथा उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

आरती की इस उपलब्धि से उनके परिजनों में खुशी का माहौल है ।