उत्तराखंड: देवभूमि की इस बेटी बढ़ाया उत्तराखंड का मान
Uttarakhand News : आज उत्तराखंड के युवा देश के कोने कोने में हमारे उत्तराखंड का नाम रोशन कर रहे हैं । ऐसे कई उदाहरण हमारे पास है जिनसे साबित होता है कि देवभूमि रहने वाले लोग भी कम प्रतिभावान नहीं। फिर चाहे वो बेटा हो अथवा बेटी हो ।
आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही होनहार बेटी से रूबरू कराने जिसने अपनी काबलियत के दम पे अपनी इक अलग पहचान बना ली है ।
उत्तरकाशी जनपद के राजकीय इंटर कालेज कंवा एट हाली की छात्रा आरती पंवार का विज्ञान प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन के लिए चयन हुआ । यह प्रतियोगिता 8 फरवरी से 11 फरवरी तक वर्चुअल माध्यम से आयोजित की गयी ।
उत्तरकाशी के राजकीय इंटर कालेज कंवा एट हाली की छात्रा आरती पंवार का चयन इस प्रतियोगिता के लिए हुआ था ।
आरती ने तीन मंजिला फ्लाई ओवर के साथ ही सोलर रोड के साथ इको सान टॉयलेट के माध्यम से स्वच्छता एवं स्वास्थ्य को मॉडल में प्रस्तुत किया था । इसके साथ ही परिवहन व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए उन्होंने कई सुझाव देने के साथ ही भूमिगत मेट्रो की भी परिकल्पना की थी । बता दें कि आरती का प्रदर्शन भावी सड़क परिवहन स्वच्छता एवं स्वास्थ्य श्रेणी के अंतर्गत हुआ ।
आरती की इस उपलब्धि से उनके परिजनों में खुशी का माहौल है ।