उत्तराखंड: अचानक भड़की आग इस कॉलेज के आस पास के जंगलों में! व्यपारियों व जनता में अफरातफरी!

आटागाड रैन्ज के सिमली बाजार न्यू मार्केट प्राथमिक विद्यालय अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कालेज के आस पास के जंगलों अचानक भडकी आग से ब्यापारियों जनता में अफरातफरी मची रही।
बुधवार दोपहर 1:30 बजे लगी आग से बनसम्पदा को भारी नुक़सान पहुंचा तथा आवासीय बस्ती के निकट पहुचि आग की लपटों को कुछ लोगों ने प्रयास किया।
आग बुझाते जयदीप गैरोला अजीत कुमार ने बताया कि सिमली बाजार की आवासीय बस्ती आग पहुंचने पर सभी को सजग किया गया किसी तरह आगे को बुझाने का प्रयास किया आग की लपटै तेज हवा के कारण बढती जा रही है वन विभाग को भी सूचना भेजी गई है।