उत्तराखंड : कम होगी गढ़वाल और कुमाऊं की दूरी, बनेगी ऑल वेदर रोड

Uttarakhand News : ऑल वेदर रोड के लिए पहाड़ों में यात्रा को सुगम बनाने का प्रयास सरकार द्वारा किया जा रहा है। इसे ड्रीम प्रोजेक्ट कहा गया है और कोशिश है कि साल 2025 तक उत्तराखंड के हर गांव को लिंक मार्गों के जरिए राजमार्गों और ऑलवेदर रोड से जोड़ा जाए। साल 2016 में इस प्रोजेक्ट को शुरू किया गया था और सबसे पहले चारधाम यात्रा का काम शुरू हुआ था ।

अब हल्द्वानी से कर्णप्रयाग तक 250 किलोमीटर सड़क ऑलवेदर बनाई जा रही है। जिससे कि लोगों के लिए सफर अच्छा और आराम दायक हो ।

आल वेदर रोड बनने पर क्षेत्रों की आर्थिकी तो संवरेगी ही, पलायन को थामने में भी मदद मिलेगी। आल वेदर रोड के जरिये वर्षभर तीर्थाटन और पर्यटन के चलते जहां नए डेस्टिनेशन विकसित होंगे, वहीं होम स्टे योजना परवान चढ़ेगी। नए बाजार विकसित होंगे तो स्वरोजगार के अवसर सृजित होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: देवभूमि की यह बेटी बनी आई एस आर ओ में वैज्ञानिक, दीजिये बधाई

इसके अतिरिक्त कम समय मे सफर तय हो सकेगा ।