उत्तराखंड-(दुखद) अनियंत्रित डंफर बाइक सवार युवकों को कुचला

Dehradun News- उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं ताजा मामला देहरादून के रानीपोखरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत थानों के मीडावाला मोड़ पर एक बाइक अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा से आ रहे एक डंपर में जबरदस्त तरीके से टकरा गई। जिसमें बाइक सवार की मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार, देर शाम एक डंपर ट्रक संख्या uk 07 cb 4069 थानों से भानियावाला की ओर आ रहा था और एवेंजर बाइक uk 07fe 3086 भानियावाला से थानों की ओर जा रहे थे।जैसे ही बाइक सवार मीडावाला के समीप पहुंची, उनकी बाइक अनियंत्रित होकर जबरदस्त तरीके से डंपर में टकरा गई, जिससे बाइक के परखच्चे उड़ गए, और बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को 108 आपातकालीन सेवा के माध्यम से हिमालयन अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर शुभम धुमाल पुत्र मदनलाल डोभाल उम्र 23 वर्ष अथूरवाला डोईवाला को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया और विजेंदर सिंह पुत्र विक्रम सिंह उम्र 31 वर्ष निवासी अथूरवाला डोईवाला का उपचार जारी है। घटनास्थल पर पहुंची रानीपोखरी पुलिस मौका मुआयना कर जांच पड़ताल में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *