उत्तराखंड: कांग्रेस ने बनाई ये रणनीति, मतगणना के दिन के लिए! पढ़िए पूरी खबर!

2024 के लोकसभा चुनाव में कौन सी पार्टी अपना परचम लहराएगी यह जानने के लिए पूरे देश की जनता उत्सुक है । 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजा सबके सामने होंगे। बात करें देवभूमि उत्तराखंड की तो यहां काउंटिंग की तैयारी को लेकर निर्वाचन आयोग अपनी तैयारी में जुटा हुआ है तो वहीं तमाम राजनीतिक पार्टियां भी अपने स्तर पर कोई गड़बड़ी न हो इसको लेकर रणनीति बना रही है। खासकर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस अपनी तैयारी कर रहा है.

जिसको लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण महारा ने जानकारी दी। उन्होंने कहा की पांचों लोकसभा सीट के लिए जो प्रभारी बनाए गए थे उन लोगों को पत्र लिख दिया गया है कि वह अपनी-अपनी लोकसभा में मतगणना की मॉनिटरिंग के लिए कहीं ना कहीं अपना एक स्थान चयनित कर ले ताकि कोई भी बात होने पर उसकी सूचना उन तक पहुंच सके और वह सूचना उसके बाद पूरे प्रदेश में जा सके ताकि जो कदम उठाने आवश्यक है वह हम उठा सके। उन्होंने कहा कि फॉर्म 17 सी को मिलन के लिए हम प्रेशर बनाएंगे। क्योंकि वोटिंग समाप्त होने के 9 दिन बाद वोट परसेंट बड़ा है जो निश्चित ही चिंताजनक है । उन्होंने कहा कि 17 सी के मिलन में अगर अधिकारी आनागानी करें या फिर कोई गड़बड़ी पाई गई तो उस पर क्या कदम उठाना चाहिए उस पर भी मंथन चल रहा है ।