उत्तराखंड: पहाड़ का लाल बना सेना में अफसर, गर्व के पल!

हल्द्वानी। देहरादून में आयोजित पासिंग आउट परेड में हल्द्वानी के भावेश अधिकारी सेना में अफसर बन गए हैं। भावेश अधिकारी (आयुष) की प्रारंभिक शिक्षा भीमताल के माउंट एलवन स्कूल से हुई। इसके बाद उन्होंने सेंट थेरेसा स्कूल हल्द्वानी से बारहवीं की परीक्षा पास की।

भावेश ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता आशा अधिकारी जो कि सिंचाई विभाग से सेवानिवृत्त हैं , उनके पिता चंदन सिंह अधिकारी, जो कि इंजीनियर है और उनके समस्त परिजनों एवं गुरुजनों को दिया है।

भावेश मूलरूप से द्वाराहाट के बसेरा गांव के निवासी हैं और वर्तमान में हल्द्वानी में बिठोरिया नं. 1 में रहते हों भावेश बचपन से ही सेना में अफसर बनकर देश सेवा करना चाहते थे और आज उनका यह सपना पूरा हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-(बड़ी खबर) कुमाऊं वासियों के लिए खुशखबरी, इस दिन खैरना पुल का होगा शुभारंभ

भावेश को उनके उज्जवल भविष्य के लिए यूके पॉजिटिव न्यूज़ हार्दिक बधाई देता है