Read reviews on https://crash-games.in/ and enjoy playing crash games.

हल्द्वानी-(बड़ी खबर) कुमाऊं वासियों के लिए खुशखबरी, इस दिन खैरना पुल का होगा शुभारंभ

हल्द्वानी -केन्द्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्यमंत्री अजय भटट जनपद भ्रमण पर आ रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंत्री भी भटट (गुरूवार) को नई दिल्ली से कार द्वारा प्रस्थान कर रात्रि 9 बजे सर्किट हाउस काठगोदाम पहुंचेंगे तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाउस काठगोदाम में करेंगे।

केन्द्रीय मंत्री  भटट 10 मार्च (शुक्रवार) को प्रातः 10ः30 बजे सर्किट हाउस काठगोदाम से कार द्वारा प्रस्थान कर 11ः10 बजे सिडकुल भीमताल में मैसर्स कुमाऊ ग्लेशियर एक्वा कम्पनी का उद्घाटन करेंगे। इसके पश्चात 12ः40 बजे कैची धाम मन्दिर का भ्रमण करने के इसके पश्चात 13ः10 बजे खैरना पुल तथा मजेठा वाटर पम्पिंग प्रोजेक्ट का उद्धाटन करेंगे। 


 भटट अपराह्न 3 बजे से विलेज खैरना में जनसम्पर्क करंेगे तथा 4 बजे चमरिया में ,4ः30बजे गांव काकडीघाट में, 4ः50 बजे सुयालबाडी में, 5ः10 बजे क्वारब मे, 5ः30 बजे मोना में तथा सांय 6ः30 बजे ल्वेशाल में जनसम्पर्क करेंगे तथा रात्रि विश्राम आईवीआरआई, टीआरसी गैस्ट हाउस मुक्तेश्वर में करेंगे।