उत्तराखंड- के के पांडेय को मिलेगा प्रिंसिपल ऑफ द ईयर अवार्ड, बधाई
Rudrpur News- कोरोनावायरस कोविड-19 की घातक लहर के दौरान शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट मार्गदर्शन और कोविड-19 के दौर में उत्कृष्ट की कंटेंट उपलब्ध कराने के लिए रुद्रपुर स्थित सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर के के पांडे को प्रिंसिपल ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। प्रोफेसर पांडे को उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय देहरादून में 5 सितंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी यह अवार्ड देंगे।
देश भर में 50 उत्कृष्ट प्रोफेसरों में शामिल होकर वॉल ऑफ दि फेम् सम्मान प्राप्त कर चुके प्रोफेसर के के पांडे द्वारा शिक्षा के उन्नयन के क्षेत्र में कई कार्य किए गए हैं। प्रयोगशालाओं के नवीनीकरण तथा आधुनिक कंप्यूटर लैब निर्माण हो या फिर विद्यार्थियों के लिए 750 की कंटेंट प्राध्यापकों की ओर से तैयार कर वेबसाइट में अपलोड करने तथा अनेक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय वेबीनार आयोजन व आईआईटी दिल्ली की ओर से महाविद्यालय को वर्चुअल लैब का नोडल सेंटर बनाने तथा तराई शोध शिक्षा एवं विकास केंद्र की स्थापना व बौद्धिक अधिकार प्रकोष्ठ का गठन करने सहित कई कार्य किए गए हैं। अब एक और सम्मान के लिए ऑफिसर के के पांडे का नाम चयनित होने के बाद महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी है।