उत्तराखंड: देवभूमि के पवनदीप स्टार सिंगर शो के एक एपिसोड में आने की लेते हैं यह रकम, जानिए
Uttarakhand News: चंपावत के रहने वाले पवनदीप राजन को आज हर कोई पहचानता है अपनी सुरीली आवाज से लाखों-करोड़ों लोगों के दिल में जगह बनाने वाले पवनदीप राजन इंडियन आईडल 12 के विनर रहे हालांकि इंडियन आइडल को खत्म हुए काफी टाइम हो चुका है लेकिन आज भी उनकी फैन फॉलोइंग दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है और लोग उन्हें पूरे दिल से प्यार करते हैं।
इन दिनों पवनदीप राजन रियलिटी शो सुपर सिंगर 2 मे बतौर कैप्टन नजर आ रहे हैं। इंडियन आइडल जीतने के बाद पवनदीप को
दौलत , शोहरत , इज्जत, नाम सब कुछ मिला है। उनके फैंस पर उनकी जादुई आवाज का जादू हमेशा बरकरार रहता है । उन्हें लोग बहुत ज्यादा पसंद करते हैं , इसी के चलते मीडिया सोर्स के मुताबिक इन दिनों सुपरस्टार सिंगर टू में पवनदीप 1 एपिसोड में आने का लगभग ₹45000 रुपए लेते हैं।
सुपरस्टार सिंगर एक भारतीय गायन रियलिटी शो है जो सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होता है। इसका उद्देश्य 7 से 15 वर्ष की आयु के बच्चों को संगीत के क्षेत्र में आगे बढ़ाना , उनकी प्रतिभा को निखारना एवं उन्हें प्लेटफार्म देना है ।
जज की भूमिका में इस रियलिटी शो में अलका याग्निक, हिमेश रेशमिया एवं जावेद अली हैं।