उत्तराखंड:भाजपा को सभासद का नामांकन रद्द होने से तो, कांग्रेस को बागियों से टेंशन!

गरसैंण नगर पंचायत चुनाव को लेकर जहां कांग्रेस अपने तीन-तीन बागी प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करवाने से चिंतित है,वहीं भाजपा का कोई बागी प्रत्याशी न होने से भाजपा ने अपना प्रचार अभियान शुरू कर दिया है।दूसरी तरफ नामांकन पत्रों की जांच में वार्ड संख्या 5 कोलियाणा से सभासद पद के लिए भाजपा प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल करने वाली ममता देवी का बैंक चालान जमा न होने के कारण नामांकन रद्द हो गया है, 7 वार्डों वाले नगर पंचायत चुनावों में भाजपा के लिए शुरुआती झटके के रूप में देखा जा रहा है।जिससे इस वार्ड में अब कांग्रेस की उमा देवी और निर्दलीय रूपा देवी दो प्रत्याशी शेष रह गए हैं।
⤵️भाजपा में अंदरखाने तो कांग्रेस में खुली बगावत
शुरुआती तौर पर अध्यक्ष पद के लिए भाजपा से किसी निर्दलीय प्रत्याशी का नामांकन न होने से भाजपा संगठन बैठकों का आयोजन कर आगे की रणनीति तैयार करने में जुट गया है।जिसके तहत कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी जा रही है।भाजपा में कुल 7 दावेदारों में से पार्टी ने चौंकाने वाला निर्णय देते हुए,राजनैतिक रूप से सक्रियता न रखने वाली ममता नेगी को पार्टी प्रत्याशी बनाया है,जिससे अंदरखाने भारी नाराजगी का अंदाजा लगाया जा रहा है,जिसको लेकर तैयारी बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश मैखुरी ने कहा की संगठन को एकजुट होकर पार्टी प्रत्याशी के लिए काम करना होगा।बैठक में जिला कोऑपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष एवं गैरसैंण के चुनाव प्रभारी गजेंद्र रावत की उपस्थिति में कार्यकर्ताओं ने आगे की रणनीति पर विचार किया।बैठक में पार्टी प्रत्याशी ममता नेगी,नगर अध्यक्ष कस्तूरा देवी,राजेन्द्र सगौई,गंगा सिंह पंवार,राजेन्द्र साह,जानकी रावत,रामचंद्र गौड,पंकज गैडी,संजय रावत,वीरेंद्र टम्टा सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
⤵️कांग्रेस से तीन निर्दलीयों ने बढाया पार्टी का टेंशन
कांग्रेस से तीन बागी प्रत्याशीयों का नामांकन होने से कांग्रेस,इन लोगों को नाम वापसी के लिए मनाने की कोशिश में जुटी हुई है।
कांग्रेस ने युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन भंडारी को पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी बनाया है,जिससे नाराज होकर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पुष्कर सिंह रावत,पूर्व दायित्वधारी सुरेंद्र सिंह बिष्ट एंव पूर्व सभासद कुंवर सिंह रावत “गुड्डू”ने भी अपना नामांकन दाखिल करवा दिया था।जिससे कांग्रेस में हलचल मची हुई है,जिसको लेकर कांग्रेस के जिला पदाधिकारीयों की लंबी फौज मामले को सुलझाने के लिए गैरसैंण पहुंची हुई है।
⤵️कांग्रेस के जिला पदाधिकारीयों व बद्रीनाथ विधायक सम्हाल रहे मोर्चा
सूत्रों की माने तो अभी तक बागी उम्मीदवारों के नाम वापसी को लेकर अंतिम सहमति नहीं बन पायी है।मामले को लेकर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी,विधायक बद्रीनाथ लखपत बुटोला,गैरसैंण के चुनाव प्रभारी संदीप पटवाल,पूर्व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र नेगी “थोकदार”,प्रदेश महासचिव हरिकृष्ण भट्ट,पूर्व प्रमुख कर्णप्रयाग कमल रावत,अजय किशोर भंडारी आदि की टीम पार्टी के निर्दलीय नामांकन करवाने वाले प्रत्याशियों से कई दौर की बातचीत कर चुके हैं।लेकिन मामला नहीं सुलझ पाया है।कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष दान सिंह नेगी ने बताया कि कांग्रेस के नाराज उम्मीदवारों से बातचीत चल रही है,सार्थक परिणाम निकलने की उम्मीद है और हर हाल में कांग्रेस नगर पंचायत का अध्यक्ष का चुनाव जीतेगी।