Read reviews on https://crash-games.in/ and enjoy playing crash games.

उत्तराखंड: यहां हुआ दर्दनाक हादसा ! दो युवकों की गई जान !

दर्दनाक हादसा : मोटर साइकिल गहरी खाई में गिरने से दो युवकों की मौत,21 फरवरी को घूमने निकलने के बाद मोटर साइकिल सहित लापता थे दोनों युवक।

कल देर शाम चला घटना का पता चला । पुलिस व एसडीआरएफ ने गहरी खाई से बरामद किऐ दोनों युवकों के शव । मोटर साइकिल के गहरी खाई में गिरने से दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 22 फरवरी को नन्दन सिंह नेगी ग्राम मण्डल सेरा जनपद बागेश्वर द्वारा कोतवाली चमोली पर आकर सूचना दी गई कि उनका पुत्र धीरज धामी 22 वर्ष जो कि श्रीनगर चौरास में अध्ययनरत हैं, वह 21 फरवरी को अपने दोस्त ऋतिक राणा के साथ घूमने गया था,जिसके बाद से उससे कोई सम्पर्क नहीं हो पा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहां हुवा दर्दनाक हादसा, एक की मौत, दो गंभीर

उक्त तहरीर के आधार पर कोतवाली चमोली में गुमशुदगी दर्ज की गई। जिसके बाद पुलिस द्वारा सर्विलांस की सहायता से गुमशुदा दोनों युवकों की लोकेशन बद्रीनाथ हाईवे पर सेलंग गांव थाना जोशीमठ के पास पायी गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड-(बड़ी खबर) यहां फॉर्च्यूनर कार गिरी खाई में, हुवा हुआ दर्दनाक हादसा

जिसके बाद थाना जोशीमठ पुलिस द्वारा ढूंढ खोज के दौरान गुमशुदा धीरज धामी का मोबाइल फोन सेलंग गांव जाने वाली सड़क के मोड़ के पास मिला। थाना जोशीमठ पुलिस द्वारा आसपास के क्षेत्र में सर्च अभियान चलाते हुऐ सड़क से लगभग 700-800 मीटर नीचे गहरी खाई में उतरकर खोजबीन की गई तो वाहन संख्या-UK07AO- 2120 (Honda Shine) चट्टान से लगभग 700 मीटर नीचे पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त अवस्था में झाड़ी में अटकी हुई थी व गुमशुदा युवक धीरज धामी पुत्र नन्दन सिंह धामी निवासी ग्राम मण्डल सेरा बागेश्वर उम्र करीब 22 वर्ष व ऋतिक राणा पुत्र भाग सिंह राणा निवासी चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी उम्र करीब 24 वर्ष के शवों को एसडीआरएफ व स्थानीय पुलिस की सहायता से रेस्क्यू कर सीएचसी जोशीमठ भेज दिया गया है।