उत्तराखंड: हल्द्वानी की इस बेटी ने दी अपने सपनों को उड़ान! बनी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट!

देवभूमि की बेटियां किसी से कम नही हैं और राज्य की बेटियां आज हर क्षेत्र में अपने हुनर का लोहा मनवा रहीं हैं। राज्य की बेटियां अपने सपने को पूरा करने के लिए हर चुनौतियों से लड़कर अपने सपनों की उड़ान भर रही हैं। इतना ही नहीं राज्य की बेटियां आज सेना में महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत है जो देश की रक्षा में अपना महत्वपूर्ण योगदान तो दे ही रही हैं। इसके साथ ही हजारों अन्य बेटियों को भी प्रेरित कर रही हैं। एक बार फिर हल्द्वानी की बेटी के परिश्रम ने देवभूमि का नाम रोशन किया है। आज हम आपको ऐसी ही होनहारबेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिनका चयन भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर हुआ हैं। हम बात कर रहे हैं शिवानी नेगी की। ( Shivani Negi )

बता दें हल्द्वानी शहर की शिवानी नेगी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर चयनित हुई है। जिसके चलते शिवानी नेगी ने महाराष्ट्र के पुणे के सेना अस्पताल में लेफ्टिनेंट के पद पर जॉइनिंग कर ली है। शिवानी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सहारनपुर के मिशनरी स्कूल सोफिया गर्ल्स हाई स्कूल से पूर्ण की। इसके बाद उन्होंने हायर सेकेंडरी हल्द्वानी के यूनिवर्सल कन्वेंट से अपनी शिक्षा पूरी की।


जिसके बाद शिवानी ने अपनी ग्रेजुएशन बीएससी नर्सिंग सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी से पूर्ण की। और वर्ष 2022-23 में शिवानी ने पहले प्रयास में उत्तराखंड सरकार में सीएचओ की परीक्षा पास कर अल्मोड़ा जिले में अपनी पहली पोस्टिंग ली। इसके साथ ही साथ मिलिट्री नर्सिंग सर्विसेज की भी तैयारी जारी रखी और अब वर्ष 2024 में उन्होंने मिलिट्री नर्सिंग सर्विसेज को पास कर लिया है। शिवानी नेगी ने 594 रैंक हासिल की है। शिवानी के पिता नवीन सिंह नेगी और उनकी माता दोनों ने कमिशनिंग सेरेमनी पुणे में उपस्थित होकर अपनी बेटी को शुभकामनाएं दी हैं। शिवानी की इस विशेष उपलब्धि के बाद परिवार में खुशी का माहौल है। शिवानी की इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर उन्हें uk positive न्यूज़ की ओर से हार्दिक बधाई ।