उत्तराखंड देवभूमि की इन बेटियों ने किया उत्तराखंड का नाम रोशन, करवाया गौरवान्वित
Uttarakhand News: देवभूमि की बेटियां आज चारों दिशाओं में उत्तराखंड का नाम रोशन कर रही है और उत्तराखंड को गौरवान्वित करवा रही है।
इसी कड़ी में हम आपको रूबरू करवाने जा रहे हैं उत्तराखंड देव भूमि बिन्दुखत्ता की दो होनहार बेटियों से। आज हम बात कर रहे हैं क्रिकेटर ज्योति गिरी और कंचन परिहार की।
मूल रूप से लाल कुआं बिंदुखत्ता की रहने वाली ज्योति गिरी और कंचन परिहार ने अपनी मेहनत लगन और प्रतिभा से समस्त उत्तराखंड और बिंदुखत्ता क्षेत्र को गौरवान्वित करवाया है।
दर्शन ज्योति गिरी और कंचन परिहार दोनों का ही चयन क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सी ए यू ) में 20 सदस्य सीनियर महिला टीम उत्तराखंड के लिए हुआ है।
कंचन परिहार और ज्योति गिरी दोनों ही क्रिकेट के लिए रूप से समर्पित है। कंचन और ज्योति अब तक कई सारे मेडल और पदक भी जीत चुकी हैं।
कंचन और ज्योति की इस उपलब्धि पर उनके परिजनों में खुशी का माहौल है और समस्त बिंदुखत्ता क्षेत्र में खुशी की लहर छाई है।
यूके पॉजिटिव न्यूज़ की ओर से कंचन और ज्योति दोनों को हार्दिक बधाइयां एवं शुभकामनाएं।