उत्तराखंड: यहां होगी भारी बारिश, पढ़िए पूरी खबर!
उत्तराखंड मौसम विभाग ने एक बार फिर प्रदेश के ज्यादातर जगहों पर अगले एक सप्ताह हल्के से मध्यम गति की बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के माने तो अगले 24 घंटे कुमाऊँ रीजन, गढ़वाल में चमोली और उत्तरकाशी जनपद में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग की तरफ से जताई गई है। मौसम निर्देशक ने कहा कि पिछले 24 घंटे से प्रदेश के ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम गति की बारिश देखने को मिली है जो अगला 24 घंटे तक रहेगी आगामी दिनों में भी प्रदेश के ज्यादातर जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है।