अजब गजब: यहां दो मासूमों ने मरे साँप को खाया , जानिए फिर क्या हुआ !;

उत्तराखंड के रामनगर में एक अजीब सी घटना घटित हुई है । यहां दो नन्हें भाइयों ने एक मरे हुए सांप को देखा और उसे आग में पकाकर मछली समझकर खा लिया। सांप को खाते खाते जब वे उसके सिर तक पहुंचे तो इतने में उनकी मां वहां आ गई और मां ने उनके हाथों से सांप को झटक कर दूर फेंक दिया, जी हां ! आप बिल्कुल सही पढ़ रहे हैं । यह घटना घटित हुई है नैनीताल के रामनगर से लगते ग्राम पुछड़ी में।

दरसअल यहां दो नन्हे बच्चों ने एक मरे हुए सांप को देखा और उसे आग में भून लिया। बच्चे उसे मछली समझ कर खा रहे थे लेकिन ईश्वर का लाख-लाख शुक्र रहा कि सांप जहरीला नहीं था और इससे पहले की बच्चे उसके सर को खाते मां ने बच्चों को खाते देख लिया और तुरंत वहां जाकर सांप को कहीं दूर फेंक दिया। उसके बाद बच्चों के परिवार वाले दोनों बच्चों को लेकर सांपों को रेस्क्यू करने वाले तालिब हुसैन के पास ले गए जहां तालिब हुसैन ने दोनों बच्चों को सांप काटने के दौरान उपयोग होने वाली जड़ी बूटी दी बच्चों की किस्मत बहुत अच्छी थी कि सांप जहरीला नहीं था । दोनों बच्चों में बड़ा बच्चा जिसकी उम्र 10 वर्ष है और छोटा बच्चा जिसकी उम्र 8 वर्ष है दोनों भाई है , और उनके बच्चों के परिवार वाले प्लास्टिक कूड़ा कचरा इकट्ठा करके अपनी रोजी-रोटी चलते हैं।