नैनीताल, पिथौरागढ़, गंगोलीहाट के रूटों पर नई बसें चलाने की तैयारी,यात्री क्षमता होगी ज्यादा
नैनीताल: पर्वतीय क्षेत्रों में उत्तराखंड रोडवेज की बसों से सफर करने वालों के लिए खबर है। उत्तराखंड परिवहन निगम पर्वतीय अंचल में चलने वाली बसों की सीट की क्षमता बढ़ाने की तैयारी कर रहा है। यह तैयारी नैनीताल, पिथौरागढ़, गंगोलीहाट आदि रूटों पर हो रही है। बता दें कि इन रूटों पर उत्तराखंड परिवहन निगम 166 व्हील बेस की बसों का संचालन करता है। इन बसों में 32 से 34 सीट होती है।
इसके साथ ही बसों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो सकती है। नई व्हील बेस बसों में 35 से 37 सीट होती है। इस प्लान को तैयार करने के बाद पिछले दिनों परिवहन निगम ने अनुबंध के आधार पर इसका प्रशिक्षण किया था, जो कि सफल रहा था। इसकी रिपोर्ट परिवहन विभाग को दे दी गई है और जांच के बाद रिपोर्ट को शासन में भेज दिया गया है।
अगर शासन की ओर से हरी झंडी दिखाई जाती है तो नैनीताल, पिथौरागढ़ और गंगोलीहाट आदि रूटों पर 174 व्हीलबेस की बसों का संचालन शुरू हो जाएगा। इस बारे में आरटीओ प्रशासन संदीप सैनी ने बताया कि प्रशिक्षण के बाद रिपोर्ट को भेज दिया गया है।