उत्तराखंड: जानिए कैसा रहेगा मौसम का हाल और कब लेगा मानसून विदा !
मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक, आज 28 सितंबर को उत्तराखण्ड के पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। जबकि, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल व ऊधमसिंह नगर जिलों में कहीं-कहीं बारिश के तीव्र से अति तीव्र दौर के आसार हैं। इन जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
उत्तराखंड में आज भी मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। मानसून की सक्रियता दोबारा बढ़ने से पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश हो रही है। जिस कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग द्वारा आज प्रदेश के छह जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मानसून की विदाई से पहले एक बार फिर से मानसून की सक्रियता बढ़ गई है। जिस से प्रदेश के कुछ इलाकों में जमकर बारिश हो रही है तो कुछ इलाकों में बादल छाए हुए हैं। लगातार हो रही बौछारों के कारण तापमान में भी कमी आई है। बीते दो दिनों में प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में रुक-रुककर बारिश हो रही है।
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज प्रदेश के 6 जिलों में बारिश का अलर्ट है। इसके साथ ही कहीं-कहीं आंशिक बादल छाए रहने के आसार हैं। बता दें कि आज मौसम विभाग द्वारा चंपावत, नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा और ऊधमसिंह नगर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। कल के बाद बारिश का क्रम थोड़ा हल्का होने के आसार हैं।
बात करें कि उत्तराखंड से मानसून कि विदाई की तो अभी इसमें एक हफ्ता लग सकता है। तीन अक्टूबर के आस-पास उत्तराखंड से मानसून विदा हो सकता है। बता दें कि बारिश होने से तापमान में कमी दर्ज की गई है। देहरादून समेत ज्यादातर क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस या इससे भी नीचे है। जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में तापमान कम होने से हल्की ठंड ने दस्तक द दी है।