उत्तराखंड: भारी बारिश के बाद भी कम नहीं हुई बाबा केदार नाथ के भक्तों की श्रद्धा!24 किलोमीटर का पैदल ट्रैक कर श्रद्धालुगण पहुंच रहे बाबा केदार के धाम।

केदारनाथ धाम के दर्शनों को पहुंच रहे तीर्थ यात्रियों को सोनप्रयाग से मुनकटिया स्लाइडिंग जोन से होते हुए गौरीकुण्ड तक पैदल चलकर जा रहे हैं। इस दौरान 6 कि.मी. का अतिरिक्त पैदल सफर कर करीब 24 कि.मी. का पैदल ट्रैक कर श्रद्धालुगण पहुंच रहे हैं बाबा केदार के धाम.बता दें कि बारिश के कारण गौरीकुण्ड से केदारनाथ धाम तक का पूरा पैदल मार्ग भी चुनौतीपूर्ण बना हुआ है। पुलिस व प्रसाशन द्वारा केदारनाथ धाम आ रहे श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा गया है कि मौसम पूर्वानुमान के हिसाब से ही अपनी यात्रा प्लान करें व पुलिस प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में अपनी यात्रा करें।