उत्तराखंड: यहां आंधी तूफान और अतिवृष्टि से हुई बिजली की सप्लाई बंद!

आंधी तूफान और अतिवृष्टि से कपीरी और चांदपुर पट्टी के बिजली लाइन के क्षतिग्रस्त होने से कई गांवों की बिजली सप्लाई हुई बंद।

गांवों के सम्पर्क एवं पैदल मार्गों के क्षतिग्रस्त होने से स्कूली बच्चों व आम जनमानस को पैदल आवागमन करने में हो रही दिक्कत।

आंधी तूफान और अतिवृष्टि से कपीरी और चांदपुर पट्टी के बिजली लाइन के क्षतिग्रस्त होने से कई गांवों की बिजली सप्लाई बंद पड़ी हुई है।बुधवार को आये तेज आंधी तूफान से बड़ी संख्या में पेड़ों के बिजली लाइन के ऊपर गिरने से बिजली लाइन क्षतिग्रस्त हो गयी हैं.जिसके कारण नैनिसैण खत्याड़ी ह्यूणा पाडूली सैरागाड आदि गांवों में बिध्युत सप्लाई पूरी तरही बंद पड़ी हुई है। उपखंड अधिकारी कर्णप्रयाग ने बताया कि 90से अधिक पेड बिजली लाइन पर गिरे हुए हैं. पहले मुख्य लाईन को ठीक किया जाएगा उसके बाद एलटी लाईन को ठीक किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: बिन्दुखत्ता की इस बेटी ने किया कमाल, किया उत्तराखंड का नाम रौशन!

वहीं भारी अतिवृष्टि से गांवों के सम्पर्क एवं पैदल मार्गों के क्षतिग्रस्त होने से स्कूली बच्चों आम जनमानस को पैदल आवागमन करने में परेशानी होती रही है सामुदायिक आयूर्वेदीक अस्पताल डिम्मर सिमरी मोटर पुल से सैण टौण और मोटर मार्ग से बिध्यापीठ न्यू डिम्मर को जानें वाला पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है पैदल मार्गों के क्षतिग्रस्त होने की सूचना क्षेत्रिय रेवेन्यू उपनिरीक्षक को लिया गया है। ग्राम प्रधान डिम्मर राखी डिमरी, कृष्णा प्रसाद, मनोज डिमरी,प्रकाश चन्द्र ने पैदल एवं सम्पर्क मार्गों के मरम्मत करने की मांग तहसील कर्णप्रयाग से की है।