बधाई : देवभूमि के इस युवा का, IIT Bombay के लिए हुआ चयन!

प्रसंश रावत, गौचर चमोली ने JEE Advance परीक्षा 2024 में सफलता प्राप्त कर IIT मुम्बई में प्रवेश का अवसर प्राप्त कर लिया है, जो कि उनका सपना एवं लक्ष्य था! उनकी इस सफलता पर स्थापित जनप्रतिनिधियों ने बालक प्रसंश सहित उनके शिक्षक पिता भगवती सिंह रावत को बधाई दी है।

हालांकि उनके द्वारा वर्ष 2023 में इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण करने के साथ ही JEE Advance 2023 क्वालिफाइड कर लिया गया था, परंतु शीर्ष IIT व वांछित पाठ्यक्रम आवंटित न हो पाने के कारण उनके द्वारा ड्राप आउट कर लिया गया। यह सफलता प्रसंश ने बिना कोचिंग इंस्टिट्यूट में प्रवेश लिए घर पर ही तैयारी कर प्राप्त की है।

यदि बात इनकी शुरुवाती शिक्षा की कि जाए तो, इन्होंने आरम्भ से दसवीं तक की शिक्षा सैक्रेट हार्ट स्कूल नगरासू/ घोलतीर से प्राप्त करी , तत्पश्चात इंटरमीडिएट परीक्षा श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल कर्ण प्रयाग से 97.6 प्रतिशत अंको से विद्यालय में सर्वोच्च स्थान के साथ ही उत्तराखंड प्रदेश में स्थित श्री गुरु राम राय संस्थानों में PCM वर्ग में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर उत्तीर्ण किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: यहाँ गंगा नदी में डूबते पुत्र को बचाने मे पिता भी डूबे नदी में !

प्रशंस की इस सफलता से उनके परिजनों में खुशी का माहौल है । uk positive news की ओर से प्रशंस को हार्दिक बधाई ।