उत्तराखंड- नौकुचियाताल हिल स्टेशन की BEST LOCATION, केएमवीएन के जरिए बुक कराए हॉलिडे पैकेज

उत्तराखंड- अगर आप पहाड़ की खूबसूरत वादियों में सुकून के पल बिताना चाहते हैं तो हम आपको कुमाऊं की एक शानदार डेस्टिनेशन से अवगत कराएंगे। जहां आप साहसिक पर्यटन से लेकर कई अन्य तरह की एक्टिविटी कर सकते हैं, और एकांत में सुकून के पल भी बिता सकते हैं।

यह खूबसूरत डेस्टिनेशन है नौकुचियाताल, भीमताल से 5 किलोमीटर दूर नौकुचियाताल न सिर्फ वीकेंड डेस्टिनेशन के लिए पर्यटको के लिए आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है, बल्कि यहां की हसीन वादियों में एक से बढ़कर एक साहसिक पर्यटन आपके टूर को रोमांच भरा बना सकते हैं।

काठगोदाम रेलवे स्टेशन से लगभग 40 किलोमीटर दूर हिल स्टेशन की इन शानदार वादियों में नकुचियाताल में पैराग्लाइडिंग, वोटिंग, हॉर्स राइडिंग, जोर्विंग, जिपलाइन सहित कई अन्य प्रकार की एडवेंचर स्पोर्ट्स और एक्टिविटी के लिए फेमस होती जा रही है। काफी कम बजट में आप वीकेंड में अपने हिल स्टेशन घूमने का सपना पूरा कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: भाई वाह! अब एक ही छत के नीचे मिलेंगी, आपको इतनी सारी सुविधाएं

ऐसे पहुचे नौकुचियाताल

यदि आप ट्रेन से आना चाहते हैं तो काठगोदाम लास्ट स्टेशन है यहां से सटल सेवा या टैक्सी से आप 40 किलोमीटर दूर में नौकुचियाताल पहुंच सकते हैं। इसके अलावा हवाई मार्ग से पहुंचने वाले पर्यटक पंतनगर एयरपोर्ट से सीधे नौकुचियाताल के लिए टैक्सी सेवा या सटल सेवा से पहुंच सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- (शानदार) भारत केसरी खिताब जीतने वाले लाभांशु राज्य के बने पहले पहलवान, ऐसे किया विरोधियों को चित

केएमवीएन के पर्यटक आवास गृह और परिचय रिजॉर्ट है बेस्ट लोकेशन में

यदि आप नौकुचियाताल आना चाहते हैं, तो प्राकृतिक सौंदर्य और झील के किनारे सबसे बेस्ट लोकेशन में कुमाऊं मंडल विकास निगम यानी केएमवीएन के पर्यटक आवास गृह और परिचय रिजॉर्ट आपके लिए उपयुक्त साबित होंगे। आप इन्हें ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। नीचे दी गई जानकारी से आप आसानी से अपना हॉलिडे पैकेज बुक करा सकते हैं…

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(बड़ी खबर) मुख्यमंत्री ने सभी विभाग के अध्यक्षों को दिए यह निर्देश, 2025 तक विकास के लक्ष्यों को ऐसे करना होगा पूरा

Book your holiday at Kumaon Mandal Vikas Nigam Ltd today.
Visit www.kmvn.in

Online Booking

Manager CRC – Geeta Rana Ji
Contact Number – 9520864206, 9520864207, 9520864208, 08650002520,
Landline Number – 05942 236936
Mail id – [email protected]
Business Manager
Deepak Pandey
Contact Number – 8650002592
Manager Adventure Tourism – Girdhar Marnal Ji
Contact Number – 08650002515
Landline Number – 05942 236936
Mail id – [email protected]
Tourism Development Officer
Ms. Lata Bisht
Contact no. 8650002516