हल्द्वानी-(School News) DPS हल्द्वानी के छात्रों ने किया कमाल, कई मेडल अपने नाम किए
खबर शेयर करें –
हल्द्वानी– शिक्षा के क्षेत्र में नित्य नए आयाम छूते DPS HALDWANI में स्पोर्ट्स एक्टिविटी में भी अपना बड़ा नाम बनाया है उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में हुए 18 से 20 अक्टूबर तक स्विमिंग कंपटीशन में दिल्ली पब्लिक स्कूल के बच्चों ने कमाल दिखाया है इसके साथ ही फुटबॉल मैच में भी दिल्ली पब्लिक स्कूल की टीम फाइनल में पहुंच गई है जो की 3 से 5 दिसंबर तक मुंबई में आयोजित होगा।
*नित नए आयामो को छूते ‘डिपसाइटिस ‘
19-21 अक्टूबर, 2023 को डीपीएस प्रयागराज में इंटर डीपीएस जोनल फुटबॉल (लड़कों की) प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करते हुए, दिल्ली पब्लिक स्कूल हल्द्वानी की टीम फाइनल्स में पहुंच गई है । इंटर डीपीएस फुटबॉल (लड़कों) राष्ट्रीय फाइनल ( 3-5 दिसंबर 2023 को डीपीएस नवी मुंबई) में आयोजित किया जाएगा।
स्विमिंग पूल से भी अच्छी खबर
हमारे डिपसाइट्स ने 18 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2023 तक मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश, में आयोजित सीबीएसई स्विमिंग चैम्पियनशिप में उत्तरी क्षेत्र 1 में भाग लिया।इस आयोजन में 130 स्कूल की 650 छात्रों ने भाग लिया।दिल्ली पब्लिक स्कूल हल्द्वानी के बच्चों ने निम्नलिखित श्रेणी में (फाइनल और हीट्स में) शानदार प्रदर्शन किया:
शिवम धपोला
अंडर 14 50म ब्रेस्ट स्ट्रोक – स्वर्ण पदकअंडर 14 50म बैक स्ट्रोक – रजत पदकअंडर 14 50म बटरफ्लाई – 3 वाँ कांस्य पदक
तनिष्क जोशीअंडर 17 हीट 100म फ्री स्टाइल – 1वां स्थानअंडर 17 50म फ्री स्टाइल – 4था स्थान
कनिष्क जोशीहीट अंडर 14 100म फ्री स्टाइल – 2 वां स्थान
शिवम धपोलाअंडर 14 100म ब्रेस्ट स्ट्रोक – 1वां स्थान
पायास्विनी धासिलाअंडर 14 हीट 100म फ्री स्टाइल – 4था स्थान50म फ्री स्टाइल हीट – 2 वां स्थान
आशी जोशीअंडर 14 हीट 100म ब्रेस्ट स्ट्रोक – 2 वां स्थान
आयुष्मान जोशी100म हीट बैक स्ट्रोक – 3 वां स्थान
आद्यवी सिंह बिष्टअंडर 11 हीट 50म ब्रेस्ट स्ट्रोक – 1वां स्थानअंडर 14 हीट 50म फ्री स्टाइल – 1 वां स्थान
Your browser does not support the video tag.
Your browser does not support the video tag.