यूके न्यूज: कल के दुखद हादसे से जहां देश दुखी हुआ! वहीं मलवे से सुरक्षित मिली” भगवत गीता”। लोग सोचने पे मजबूर ।

कल गुरुवार दोपहर अहमदाबाद से लंदन जाने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस विमान में कुल 242 लोग सवार थे।
विमान में सवार यात्रियों में 242 यात्रियों में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश नागरिक, सात पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक शामिल थे। इस विमान में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी भी सवार थे, जिनकी दुखद मौत हो गई है।
अहमदाबाद में हाल ही में हुआ एयर इंडिया विमान हादसा एक गंभीर घटना थी, जिसमें कुल 265 लोगों की मौत हुई। सूत्र के अनुसार 242 लोग विमान में सवार थे, जिनमें से 241 की मौत हो गई। एक व्यक्ति, 11A में बैठा भारतीय मूल का ब्रिटिश नागरिक, दुर्घटना में बच गया और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.
विस्तार से:
विमान हादसा:
अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के तुरंत बाद, एयर इंडिया का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
मृत्यु:
विमान में सवार सभी 241 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की मौत हो गई।
मृतक:
इनमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक शामिल थे।
अन्य:
अहमदाबाद पुलिस ने बताया कि सिविल अस्पताल में 265 शव लाए गए थे.
कारण:
इस विमान हादसे के कारण का अभी तक पता नहीं चला है, और जांच जारी है।
अहमदाबाद विमान हादसे के मलबे से भगवद गीता की एक किताब मिली. हैरानी की बात ये है कि इतनी भयंकर आग के बीच भी किताब जली नहीं. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जहां इतने लोगों की आग में जलकर दर्दनाक मौत हो गई, वहां यह किताब कैसे सुरक्षित रही, यह बात सबको सोचने पर मजबूर कर रही है.