उत्तराखंड: यहां चट्टान गिरने से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत!
चट्टान गिरने से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत,बद्रीनाथ हाईवे पर हुआ यह हादसा,
शनिवार को बद्रीनाथ धाम की यात्रा कर लौट रहे मोटरसाइकिल सवार यात्रियों के ऊपर गलनाउ के पास पहाड़ी से भारी चट्टान गिरने से उसके नीचे दबकर दोनों की दर्दनाक मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार बद्रीनाथ हाईवे पर गोचर और कर्णप्रयाग के बीच गलनाउ के पास बद्रीनाथ धाम की यात्रा का लौट रहे मोटरसाइकिल सवार दो लोगों के ऊपर भारी चट्टान गिरने से दबकर मौत हो गई. दोनों मोटरसाइकिल सवार हैदरबाद के निवासी बताये जा रहे हैं। मरने वालों में हैदराबाद निवासी 36 वर्षीय निर्मल शाही पुत्र रामकृष्ण और 50 वर्षीय सत्य नारायणा शामिल है। दोनों शवों को पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने जेसीबी की सहायता से निकालकर पंचनामा भरकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए उपजिला चिकित्साल कर्णप्रयाग भेज दिया गया है।