उत्तराखंड: पहाड़ के इस लाल ने किया कमाल, बन रहा है सब के लिए मिशाल!
Uttarakhand news: देवभूमि के लोग बहुत होनहार साबित होते रहे हैं,,, चाहे सैन्य क्षेत्र में हो या शिक्षा के क्षेत्र में या व्यवसाय के क्षेत्र में या मुंबई नगरी की अदाकारी में भी हमारे पहाड़ के लोगों ने अपने प्रतिभा का लोहा मनवाया है ।
इसी क्रम में आज हम आपको पहाड़ के एक और होनहार व्यक्ति के बारे में बताने जा रहे हैं, इनका नाम है नीतीश फारसी। नीतीश फारसी मूल रूप से देहरादून जिले के गुजराला मानसिंह के रहने वाले हैं, जिनकी आयु 45 वर्ष है । नीतीश ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन के बल पर उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक लेखाकार की परीक्षा में 5वी रैंक हासिल करके सारे उत्तराखंड को गौरवान्वित कर दिया है।
इस सफलता को पाने के बाद नीतीश को उनकी पहली नियुक्ति संपर्क विभाग में मिली है हालांकि सफलता पाना इतना आसान नहीं था फिर भी उन्होंने दिन रात एक करके लगन और कड़ी मेहनत से यह सफलता हासिल करी है ।
नीतीश फारसी उत्तराखंड के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत तो है हीं इसके साथ ही उनके बारे में सबसे जानने योग्य बात यह भी है कि उन्होंने यह सफलता बिना किसी कोचिंग के अर्जित करी है।
यूके पॉजिटिव न्यूज़ नीतीश फारसी के उज्जवल भविष्य की कामना करता है एवं उन्हें हार्दिक बधाई देता है