उत्तराखंड: सरोवर नगरी पहुंची बॉलीवुड की यह मशहूर अदाकारा, लिया नैनीताल का लुत्फ
Uttarakhand News: नैनीताल प्रकृति के लिहाज से बेहद खूबसूरत है यहां की हसीन वादियां , यहां के पहाड़ , झील बरबस ही अपनी और पर्यटकों को आकर्षित करती है।
लेकिन नैनीताल आप केवल पर्यटकों तक ही सीमित नहीं रह गया है अब नैनीताल की खूबसूरती बॉलीवुड पर भी अपनी छाप छोड़ती नजर आ रही है ।
आए दिन सरोवर नगरी नैनीताल में बॉलीवुड के कोई ना कोई अभिनेता व अभिनेत्री आते रहते हैं और या की खूबसूरत हसीन वादियों को अपनी फिल्मों के सीन में कैद करके ले जाते हैं।
इन दिनों बॉलीवुड की 80 और 90 दशक की बेहद खूबसूरत और मशहूर अदाकारा जयाप्रदा सरोवर नगरी आई है। जयाप्रदा सरोवर नगरी आकर मल्लीताल से जहां खरीदारी की वहीं दूसरी ओर माल रोड पर एक होटल में बैठकर उन्होंने नैनीताल की झील को निहारते हुए चाय की चुस्कियों का भरपूर मज़ा लिया ।
मल्लीताल पंत पार्क में जयाप्रदा को देखकर उनके प्रशंसकों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। इसके बाद जयाप्रदा ने हैंडीक्राफ्ट की एक दुकान से काफी सारी खरीदारी की।
नैनीताल की खूबसूरत झील की तारीफ में जयाप्रदा का कहना था कि जितना नैनीताल को खूबसूरत सुना था उससे कहीं अधिक पाया है।