Read reviews on https://crash-games.in/ and enjoy playing crash games.

उत्तराखंड: देवभूमि की इस बेटी ने करवाया गौरवान्वित MIT, USA में हुई चयनित, दीजिये बधाई

Uttarakhand News : आज उत्तराखंड की बेटियां चारों ओर अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रही है, जहां इक ओर अपने माता-पिता और परिजनों का मान बढ़ा रही है वहीं दूसरी ओर पूरे राज्य और प्रदेश का मान भी बढ़ा रही हैं ।

इसी कड़ी में हम आपको उत्तराखंड की एक और बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं । जिसने अपनी काबिलियत के बल पर अपनी और उत्तराखंड की एक अलग ही पहचान बनाई है।

यह भी पढ़ें 👉  खोजने से भी नही मिलती सफेद बुलबुल, पहाड़ के इस इलाके में मिली , जानिए इसके बारे में

मूल रूप से रुड़की उत्तराखंड की रहने वाली अमिता गिरी का चयन (Massachusetts Institute Technology ) एमआईटी यूएसए के लिए हुआ है एमआईटी एक उच्च शिक्षा की निजी तौर पर नियंत्रित सह शिक्षा संस्थान है जो अपने वैज्ञानिक और तकनीकी परीक्षण और अनुसंधान के लिए विश्व प्रसिद्ध है।

बता दें की इस कॉलेज में चयनित होना बहुत ही गौरव की बात है क्योंकि बहुत ही कम लोगों का ही एमआईटी में चयन हो पाता है । एमआईटी में प्रवेश के लिए बहुत अधिक प्रतिस्पर्धा है । इसमें चयनित होने के लिए बहुत अधिक मेहनत और तैयारी की आवश्यकता होती है।

यह भी पढ़ें 👉  समर कैंप में स्लम एरिया के 400 बच्चों ने सीखी विभिन्न गतिविधियां

बता दें कि अमिता ने अपनी शुरुआती शिक्षा रुड़की से ही पूरी की है । अमिता गिरी ने एनआईटी श्रीनगर से बीटेक की पढ़ाई पूरी की।

यह भी पढ़ें 👉  म्यांमार में फंसे उत्तराखण्ड के लोगों की सुरक्षित वापसी के लिए मुख्यमंत्री धामी ने की ये पहल!

अमिता की इस उपलब्धि से जहां उसके परिजनों में खुशी का माहौल है वहीं पूरे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।

अमिता की शुरुआती शिक्षा की बात की जाए तो अमिता बाल्यकाल से ही बहुत अधिक प्रतिभावान और पढ़ाई में तेज रही हैं।

यूके पॉजिटिव न्यूज़ की ओर से अमिता और उसके परिजनों को हार्दिक बधाई ।