उत्तराखंड: देवभूमि की इस बेटी ने कराया गौरवान्वित, दीजिये बधाई

Uttarakhand News : मेहनत सफलता की कुंजी है यह तो अपने बचपन से ही सुना है और इन दिनों उत्तराखंड के न सिर्फ बेटे बल्कि बेटियां चारों और अपना नाम रोशन कर रही है बेटियों की सफलता पर दिल गदगद हो उठता है ऐसी एक बेटी के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं जी हां हम बात कर रहे हैं हमारी देवभूमि की बेटी ऐश्वर्या मेहता का।
धारचूला तहसील के गांव मोती निवासी श्री गोपाल सिंह मेहता और श्रीमती लक्ष्मी मेहता की सुपुत्री ऐश्वर्या मेहता ने मध्य प्रदेश इंदौर में आयोजित राज्य जूनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट 2021 अंडर-19 में बालिका एकल डबल और मिक्स में विजेता का खिताब जीतकर समस्त उत्तराखंड को गौरवान्वित किया है ।
ऐश्वर्या बाल्यकाल से ही स्पोर्ट्स के क्षेत्र में अपना नाम रोशन करना चाहती थी और आगे भी वह इसी क्षेत्र में जाना चाहती है।
ऐश्वर्या अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं अपने गुरुजनों को देती हैं । यूके पॉजिटिव न्यूज़ की ओर से ऐश्वर्या और उसके माता – पिता की ओर से बहुत बहुत बधाई ।