उत्तराखंड: देवभूमि की इस बेटी ने हिंदी विषय में पास की नेट की परीक्षा दी, दीजिये बधाई

Uttarakhand News : आज उत्तराखंड के युवा देश के कोने कोने में हमारे उत्तराखंड का नाम रोशन कर रहे हैं । ऐसे कई उदाहरण हमारे पास है जिनसे साबित होता है कि देवभूमि रहने वाले लोग भी कम प्रतिभावान नहीं। फिर चाहे वो बेटा हो अथवा बेटी हो ।

आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही होनहार बेटी से रूबरू कराने जिसने अपनी काबलियत के दम पे अपनी इक अलग पहचान बनाई है ।

आकांक्षा टम्टा पुत्री श्री महेश प्रसाद टम्टा से॰ नि॰ पोस्ट मास्टर, निवासी-भगवानपुर बिचला,पो.ओ.कुसुमखेडा, की रहने वाली हैं । हल्द्वानी से हिन्दी विषय में 84.85 प्रतिशत अंक प्राप्त कर यूजीसी नेट की असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा उत्तीर्ण की है ।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- जीआई टैग को लेकर उत्तराखंड में चल रहा तेजी से काम

उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता , गुरुजनों, बड़े भाई डॉ रितेश प्रसाद टम्टा, असिस्टेंट प्रोफेसर, श्री अखिलेश प्रसाद, वैयक्तिक सहायक पति प्रवीन टम्टा व परिवारजनों को दिया है। आकांक्षा ने यूटीईटी, सीटीईटी, की परीक्षा उत्तीर्ण की है और वर्तमान में एम.बी.पी.जी. कालेज हल्द्वानी के रि. प्रोफेसर डॉ सन्तोष मिश्र के निर्देशन में, उत्तराखंड के उपन्यास साहित्य में दलित चेतना पर शोध कार्य कर रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी – सड़क हादसे में घायलों को लाया गया हल्द्वानी, दो लोगों की मौत

यूके पॉजिटिव न्यूज़ की ओर से आकांशा और उसके परिजनों को हार्दिक बधाई ।