उत्तराखंड: देवभूमि की इस बेटी ने कराया गौरवान्वित, एमबीबीएस की पढ़ाई कर बनी अपने क्षेत्र की पहली डॉक्टर
Uttarakhand News: देवभूमि की बेटियां अपनी प्रतिभा और हुनर के बल पर लगातार आसमान की बुलंदियों को छू रही है और उत्तराखंड का नाम चारों दिशाओं में रोशन कर रही है।
इसी कड़ी में आज हम आपको मूल रूप से गणाई गंगोली उप तहसील के ग्राम सभा गुना किटाण की तपोवन निवासी रूचि पांडेय से रूबरू कराने जा रहे हैं ।
पहाड़ की इस बेटी ने सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी से एमबीबीएस की परीक्षा 63.50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की है।
रूचि के पिता एन.बी. पांडेय नगर पालिका परिषद पिथौरागढ़ में सेवारत हैं और माता गीतांजलि पांडेय गृहणी हैं।
रुचि अपनी सफलता का श्रेय अपनी मेहनत, अपने माता पिता और अपने गुरु जनो को देतीं हैं ।
रुचि पांडेय अपने क्षेत्र की पहली एमबीबीएस डाक्टर बनी हैं । रुचि की इस सफलता से जहां उनके परिजनों में खुशी का माहौल है , वहीं दूसरी ओर उनके जन्म स्थल क्षेत्र में भी खुशी छाई है ।
यूके पॉजिटिव न्यूज़ की ओर से रुचि और उनके परिजनों को हार्दिक बधाई ।