उत्तराखंड: घोर कलयुग! यहां पापा की लाडली ने धारदार हथियार से पिता का ही गला रेता!

कलयुग अपने चरम पे है रिश्तें नाते सब आज कल नाम मात्र राह गए हैं । इंसान इतना स्वार्थी हो गया है कि अब अपने सगे खून का खून करने से भी परहेज नही रहा।

दरअसल कन्नौज जिले के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के करीमुल्ला गॉंव में एक पुत्री ने प्रेमप्रसंग के चलते अपने ही पिता की हत्या कर दी । अजय पाल उम्र लगभग 50 वर्ष की उनकी ही पुत्री उम्र 17 वर्ष ने हत्या कर दी ।

किशोरी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसे अपने ही विद्यालय के एक छात्र से प्रेम था जिसकी भनक घर वालों को लग चुकी थी और सब ने मिलकर उस पर पाबंदी लगा दी , ताकि वो न फोन पे अपने प्रेमी स बात कर सके और न ही मिल सके ।

यह भी पढ़ें 👉  डा. धन सिंह रावत ने की यूपी के अधिकारियों से शिक्षा पर चर्चा

सब के विरोध करने के कारण उसने अपने दोनों भाइयों , माँ और पिता के भोजन में नशीला पदार्थ मिलाकर सब को खिलाया इसके बाद वो सब को एक एक कर मौत के घाट उतारने वाली थी लेकिन वो सिर्फ पिता को ही मार पाई थी कि अचानक भाई की आंख खुल गयी और उसे रंगे हाथ पकड़ लिया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  कलस्टर स्कूल गठन को प्रत्येक जिले में होगी बैठकः डॉ. धन सिंह रावत

पुलिस के मुताबिक किशोरी ने अपने प्रेमी से ही नशीला पदार्थ मंगवाया था ।