उत्तराखंड: देवभूमि की इस बेटी ने किया कमाल ! पढ़िए पूरी खबर !
उत्तराखंड अंडर-23 महिला क्रिकेट टीम ने वनडे टूर्नामेंट में एक शानदार रिकार्ड अपने नाम किया है। टीम ने मेघालय के खिलाफ 50 ओवर में 434 बनाए। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के लिए कप्तान राघवी बिष्ट ने 127 गेंद में नाबाद 175 पारी खेल डाली। उनकी इस पारी में 22 चौके और एक छक्का शामिल रहा तो वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज नंदिनी कश्यप ने 113 गेंद में 135 रन बनाए जिसमें 17 चौक के शामिल रहे।
इसके अलावा नीलम भारद्वाज ने 32 गेंदों में नाबाद 69 रनों की पारी खेली। उनकी पारी में 12 चौके शामिल रहे। बल्लेबाजों की तरह ही गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया और मेघालय को केवल 41 रनों पर ऑल आउट कर दिया। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की महिला टीम ने 393 रनों से मेघालय को हराकर ऐतिहासिक जीत हासिल की। उत्तराखंड के लिए गायत्री ने 7 विकेट झटके।