उत्तराखंड: देवभूमि की यह बेटी बनी मिस उत्तराखंड, दीजिये बधाई

Uttarakhand News: आज उत्तराखंड के बेटे और बेटियां चारों दिशाओं में हमारी देवभूमि का नाम रोशन कर रहे हैं । अपनी प्रतिभा के बल पर उन्होंने उत्तराखंड की एक अलग पहचान बना ली है ।

प्रतिभा के बल पर अपनी अलग पहचान बनाने वाली ऐसी ही इक बेटी के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं।

जी हां आज हम बात कर रहे हैं चंपावत की गुंजन कुँवर की । दरअसल 10 अप्रैल को देहरादून अशोक रिजॉर्ट में हिमालया बज संस्था की ओर से मिस्टर एंड मिस उत्तराखंड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें की 19 प्रतिभागियों को हराकर चंपावत की गुंजन कुंवर मिस उत्तराखंड बनी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: देवभूमि के इस लाल का दिलीप ट्रॉफी में हुआ चयन, बधाई तो बनती है

गुंजन दिल्ली के फरीदाबाद से फिजियोथैरेपी में डिप्लोमा कर रही है । आगे अपने भविष्य को लेकर गुंजन का कहना है कि वो इसी प्रकार से आगे बढ़ते रहेंगी । उन्हें भविष्य में मिस इंडिया यूनिवर्स मिस वर्ल्ड जैसे प्रतियोगिताओं में जाने की इच्छा है, और उत्तराखंड का नाम पूरे विश्व में रोशन करने की इच्छा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : नैनीताल के विकास की इस फ़िल्म को मिली फ्रांस के कान वेस्टिवल में एंट्री (good news )

यूके पॉजिटिव न्यूज़ की ओर से गुंजन को हार्दिक बधाई।